Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • वल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया युवा साहित्यकार, ‘संदीप कुमार विश्वास’ जी का नाम

वल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया युवा साहित्यकार, ‘संदीप कुमार विश्वास’ जी का नाम

वल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया युवा साहित्यकार, ‘संदीप कुमार विश्वास’ जी का नाम

‘संगम अकादमी’ एवं ‘संगम पब्लिकेशन हाउस’ कोटा राजस्थान द्वारा, रेणु गाँव, औराही-हिंगना, फारबिसगंज-अररिया बिहार के रहने वाले युवा साहित्यकार ‘संदीप कुमार विश्वास’ जी को ‘वल्ड रिकॉर्ड’ वाली पुस्तक ‘संगम’ का प्रमाण-पत्र उनके सम्मान हेतु उन्हें मिला। इस साझा संकलन में कुल 127 रचनाकारों की एक से बढ़कर एक रचनाएंँ मौजूद हैं, जिसमें सभी रचनाकारों को 10 पेज दिए गए थे, एक पेज पर जीवन-परिचय तथा 9 पेज रचनाओं के लिए, जिसमें युवा साहित्यकार, ‘संदीप कुमार विश्वास’ जी की भी 9 रचनाओं को स्थान दिया गया है। ‘संगम पब्लिकेशन हाउस’ के संस्थापक ‘श्री आदरणीय ओमप्रकाश लववंशी’ जी के द्वारा संपादित पुस्तक ‘संगम’, जो कि ‘वल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हुई है। इस पुस्तक का कवर पेज बहुत ही सुन्दर और आकर्षक है, जो कि पाठकों के लिए अमृत वरदान साबित होगी। साहित्यकार ‘संदीप कुमार विश्वास’ जी ने बताया कि इस ‘पब्लिकेशन हाउस’ द्वारा उनके कई एकल संग्रह भी प्रकाशित हुए हैं, लेखन क्षेत्र में उनका प्रयास निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगा। ‘वल्ड रिकॉर्ड’ वाली पुस्तक ‘संगम’ में उनका नाम दर्ज होने से उनके मित्रों और परिजनों ने अत्यंत खुशी व्यक्त की है और उन्हें ऐसे ही साहित्य के क्षेत्र में हमेशा आगे बढ़ते रहने के लिए आशीर्वाद भी प्रदान किया है।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required