पर्यावरण प्रेमी इन्द्र सिंह राजपूत
पर्यावरण प्रेमी इन्द्र सिंह राजपूत
जबलपुर – हमें प्रकृति ने इतना दिया है, हम सबको पौधे लगाकर प्रकृति का ऋण चुकाना चाहिए।
प्रकृति ने सब कुछ दिया है और हम सभी प्रकृति की नेहमत पर ही जीवित हैं किंतु हम सभी को प्रकृति से लेना मात्र नहीं है बल्कि प्रकृति को उपहार स्वरूप कुछ देना भी चाहिए तभी वास्तव में हमारा जीवन सफल हो सकेगा ये विचार इंद्र सिंह राजपूत के है।
इंद्र सिंह राजपूत इसी उद्देश्य को लेकर सन् 2020 से पौधारोपण का कार्य कर रहे हैं जिसमें आम,जामुन,कटहल, नींबू,अमरूद,फलदार एवम कदम, पीपल,बरगद,अशोक,महोगनी, आंवला जैसे पेड़ लगाने का कार्य इनके द्बारा निरंतर जारी है।
इंद्र सिंह राजपूत अभी तक 4025 (चार हजार पच्चीस) पेड़ जबलपुर शहर एवम ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित जगह पर लगाए हैं और समय – समय पर उनकी देखभाल करते हैं।
पर्यावरण प्रेमी इंद्र सिंह राजपूत कवि व शिक्षाविद है। इन्होंने साहित्य व समाज में सक्रिय भूमिका निभाई है।