कबीर चौरा मानवतावादी सम्मान
दिनांक: 25/05/2024 को हैदराबाद के नामपल्ली स्थित होटल क्वालिटी इन में हिंदी राष्ट्र भाषा संघ के संस्थापक श्री सुनील दुबे जी के सहयोग से धराधाम अंतर्राष्ट्रीय और दिव्य प्रेरक कहानियाँ मानवता अनुसंधान केंद्र के माध्यम से दक्षिण भारत के 50 महानुभावों को *”कबीर चौरा मानवतावादी”* सम्मान से विभूषित किया गया।
डॉ. अभिषेक कुमार
मुख्य प्रबंध निदेशक