बुद्ध जयंती समारोह /कवि सम्मेलन संपन्न
बुद्ध जयंती समारोह /कवि सम्मेलन संपन्न
( पूर्व मंत्री द्वारा सैकड़ो साहित्यकारों/समाज सेवकों का सम्मान )
लखनऊ – बुद्धा पार्क लखनऊ में बुद्ध जयंती समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर राम आसरे सिंह कुशवाहा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रहे। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉक्टर कर्नल गुर्जर लखनवी ने किया।विशिष्ठ अतिथि प्रवीण पाण्डेय आवारा व महेश साहू दद्दू थे। समारोह का कुशल संचालन राम राज भारती फतेहपुरी ने किया। इस अवसर पर एसोशियेसन के पदाधिकारी सदस्य व विशाल जन समूह उपस्थित रहा ।
कार्यक्रम का आरंभ बुद्ध वंदना व प्रवीण कुमार पांडेय आवारा द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ।मुख्य अतिथि एवं सभी के द्वारा बुद्ध जी की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर एवं चबूतरे पर मोमबत्तियां जलाई गई।इसके बाद प्रदेश से आए पवन कौशांबी, विमल वैरागी,भारत सिंह मौर्य,पूनम विष्ट ,किरण,अनीता मौर्य,मुकेशानंद,विनोद देव वंशी,गिरीश कुशवाहा,विमल कुमार शाक्य आदि ने अपनी कविताओं,गीत,गजल ,छंदों व विचारों से सबका मन मोह लिया।मुख्य अतिथि ने तथागत के संदेशों की जानकारी देते हुए उनके द्वारा बताए गए सम्यक मार्ग पर चलने का आवाहन किया गया। सभी कवियों/समाज सेवियों/पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
अंत में संयोजक गिरीश कुशवाहा द्वारा सभी आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन को घोषणा की गई।