सामुदायिक सहभागिता से परिषदीय विद्यालय को प्राप्त हुई स्पीकिंग श्रीमदभागवत गीता व ₹5000 धनराशि
सामुदायिक सहभागिता से परिषदीय विद्यालय को प्राप्त हुई स्पीकिंग श्रीमदभागवत गीता व ₹5000 धनराशि
इटावा – जनपद इटावा के विकासखंड बढ़पुरा में प्राथमिक विद्यालय नगला भग्ग में प्रधानाध्यापिका स्वीटी मथुरिया के निरंतर प्रयासों व नवीन नवाचारों के द्वारा शिक्षण कार्यों को देखकर सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत जायंट्स ग्रुप ऑफ राइजिंग स्टार की निदेशक नीतू पुरवार ने विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीदयाल, ए आर पी बढ़पुरा शैतान सिंह की उपस्थिति में विद्यालय के शैक्षिक पुस्तकालय हेतु म्यूजिकल श्रीमदभागवत गीता व शिक्षण विद्या में नवीनीकृत ICT प्रयोगार्थ स्मार्ट क्लास उपकरण के लिए ₹5000 की सहयोग धनराशि प्रदान की गयी। प्रधानाध्यापिका के द्वारा विद्यालय में कठपुतली विद्या, स्वयं के लैपटॉप से स्मार्ट क्लास का संचालन, शून्य कास्ट मटेरियल से टीएम का निर्माण आदि के द्वारा शिक्षा में विशेष योगदान को देखते हुए जायंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग स्टार के द्वारा उनके व विद्यालयी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए यह सहयोग राशि प्रदान की गई है। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीदयाल विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के अथक प्रयासों से छात्र छात्राओं के लिए शुद्ध एवं ठंडा पानी हेतु वाटर कूलर विद्यालय परिसर में लगा है एंव लाइब्रेरी हेतु समय-समय पर पूर्व छात्रों एवं प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा पुस्तक भी प्राप्त हुई हैं। ए आर पी शैतान सिंह के द्वारा प्रधानाध्यापिका के शिक्षण कार्यों व छात्र हित में किए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की गई एवं साथ ही विद्यालय के मनोरम वातावरण की भी सरहाना की गई।उक्त अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती स्वीटी मथुरिया ने अभिभावकों से कहा की प्रतिदिन प्रार्थना सभा के समय विद्यालय में इस म्यूजिकल श्रीमद् भगवत गीता के एक श्लोक का प्रसारण किया जाएगा।
इस्कॉन के प्रचार प्रसार में लगी हुई शची माता जी ने कहा कि जब प्रतिदिन बच्चे गीता जी के श्लोकों का श्रवणम करेंगे तो आत्म स्तर पर शुद्ध होते जाएंगे।नीतू पुरवार जी ने कहा कि जब आज मोबाइल के युग में बच्चे अवसाद में जा रहे हैं ऐसे में यह गीता का ज्ञान उनमें आत्मविश्वास बढ़ाएगा।इस आयोजन के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य, बीआरसी बढ़पुरा के एआरपी शैतान सिंह जी, जायंट्स ग्रुप ऑफ़ राइजिंग स्टार के स्पॉन्सर बलराज गर्ग, इस्कॉन के प्रचार प्रसार में लगी हुई संगीता राठौर जी ( श्री माता जी),मेहनाज,शैलजा ,संस्कृत प्रशिक्षिका पूजा,पूनम,दिलीप कुमार,कंचन राठौर,सीमा कुमारी एवम अभिभावक उपस्थित रहे ।