हास्य कवियों ने खूब हसाया
हास्य कवियों ने खूब हसाया
लखनऊ – पंचवटी पार्क भाग 2 सेक्टर जॆ जानकीपुरम लखनऊ में जानकीपुरम सेक्टर जॆ निवासी कल्याण समिति द्वारा स्थापना दिवस , होली मिलन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
हास्य कवि सम्मेलन का कुशल संचालन प्रसिद्ध छदकऻर डॉ शरद पांडे शशांक द्वारा किया गया।
देर रात तक चले हास्य कवि सम्मेलन में हास्य कवि गोबर गणेश, हास्य कवि श्री आशुतोष तिवारी आशु एवं हास्य कवि श्री राजीव पंत द्वारा श्रोताओं को हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया।
कवि सम्मेलन के प्रारंभ में कवियों का माल्यार्पण, शऻलऻयपणऀ संस्था के सचिव श्री अजय कुमार श्रीवास्तव, उप सचिव श्री अमिताभ पांडे, कोषाध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार वर्मा, सदस्य श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया।
कवि सम्मेलन के अंत में आए हुए अतिथियों श्रोताओं एवं कवियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।
कवि सम्मेलन के संयोजक एवं संस्था के कोषाध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार वर्मा द्वारा किया गया।