तेल घाणी विकास बोर्ड गठन करने की मांग
तेल घाणी विकास बोर्ड गठन करने की मांग
औरंगाबाद 27/4/24
अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सह संपूर्ण वैश्य समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राम बहादुर प्रसाद गुप्ता ने बिहार प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास एक अणे मार्ग जाकर उनसे मुलाकात की। उनके साथ 6 सदस्यीय शिष्ट मंडल के रूप में डा रामाधार साहू,विजय विकास, भोला साहू, मुकेश मधुकर, अभिषेक कुमार गुप्ता ने सहभागिता निभाई। शिष्टमंडल ने मुलाकात के क्रम में माननीय मुख्यमंत्री से बिहार प्रदेश में तेल घाणी विकास बोर्ड एवं वैश्य सुरक्षा आयोग के गठन के लिए पुरजोर तरीके से मांग की।अध्यक्ष डॉ राम बहादुर प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज वैश्य समाज जिस तरह से जागरूक हो चुका है ऐसी स्थिति में हमें जितनी हमारी साझेदारी उतनी हमारी राजनीतिक भागीदारी के फार्मूले को अपना कर हमें हमारा हक मिलना चाहिए।वैश्य सुरक्षा आयोग का यदि गठन हो जाता है तो जिस तरह से आज वैश्य समाज पर अत्याचार किया जा रहा है उससे हमें निजात मिल सकती है। तेल घाणी विकास बोर्ड तेली वैश्य समाज का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है। इसका यदि गठन हो जाता है तो रोजगार भी मुहैया हो सकती है।प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी एवं युवा अध्यक्ष संदीप साहू ने शिष्टमंडल के मुलाकात करने पर हर्ष व्यक्त किया।