Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • *कवि संसार साहित्य राष्ट्रीय मंच उत्तराखण्ड के केंद्रीय पदाधिकारियों का हुआ विधिवत चयन* *संस्थापक_ बी.नेगी कृष्णा ने की औपचारिक घोषणा*

*कवि संसार साहित्य राष्ट्रीय मंच उत्तराखण्ड के केंद्रीय पदाधिकारियों का हुआ विधिवत चयन* *संस्थापक_ बी.नेगी कृष्णा ने की औपचारिक घोषणा*

*कवि संसार साहित्य राष्ट्रीय मंच उत्तराखण्ड के केंद्रीय पदाधिकारियों का हुआ विधिवत चयन*

*संस्थापक_ बी.नेगी कृष्णा ने की औपचारिक घोषणा*

कवि संसार साहित्य मंच के पंजीकरण हो जाने, 3700+ सदस्य साहित्यकारों के जुड़ जाने जैसी विशिष्ट उपलब्धियों के क्रम में आज केंद्रीय कार्यकारिणी के नव गठन की औपचारिक सूचना मंच पर प्रेषित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है, इन सफलताओं हेतु आप सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं मंच से जुड़े सभी सम्मानित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें….

विनम्रतः निवेदित करना चाहूंगी कि यद्यपि गठित कार्यकारिणी में उक्त पद एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति तो मात्र सुव्यवस्थित समन्वित संयोजन,मार्गदर्शन, औपचारिक नेतृत्व,अनुशासन एवं प्रोटोकॉल के लिए हैं किंतु सभी एडमिन,मॉडरेटर एवं सदस्य सम सम्माननीय व महत्वपूर्ण हैं और सभी ने मिलकर संचालन करना है, जैसा आज तक आप सभी लोग करते आये हैं…
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है
कि गठित सभी पदाधिकारी मंच की अपेक्षाओं के अनुकूल रह निष्ठापूर्वक कार्य में सतत संलग्न रहेगें।
केंद्रीय पदाधिकारी कार्य विभाजन में,
*बी नेगी कृष्णा संस्थापक
*नीलम नेगी संरक्षिका
*गिरीश गुप्ता अध्यक्ष
*रीमा सिन्हा उपाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी
*सुनीता तिवारी महानिदेशक
*अशोक कुमार कुशवाहा मुख्य सचिव
*कृष्णा वाघमारे उपसचिव
*महेंद्र सिन्हा संयोजक
*सूरज कांत विधि सलाहकार
*अमृत बिसारिया विदेश प्रभारी
*प्रभा बिष्ट समीक्षा अधिकारी
*कमलेंद्र दाहमा निरीक्षक
धनजी भाई गढ़ीया “मुरली” सूचना प्रसारण
*जगदीश कौर काव्य पाठ संचालक ।
संस्थापक श्री बी.नेगी कृष्णा जी के नेतृत्व में मंच को उच्चतम ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे एवं सभी सदस्य उन्हें वांछित सहयोग करेंगे..मंच के लिए ये एक सकारात्मक एवं सुखद संयोग है कि पटल का प्रधिनिधित्व समिति में वरिष्ठ एवं युवा दोनों प्रतिष्ठित हैं,अतः निश्चित रूप से अनुभव एवं ऊर्जा जहाँ सामूहिक सौहार्द से कार्य हेतु कटिबद्ध हो तो उस संस्था/पटल मंच द्वारा अप्रतिम कठिन लक्ष्यों की प्राप्ति में आसानी से सफलता प्राप्त की जा सकती है.. नेगी जी के नेतृत्व व सत्प्रयासों से मंच ने बहुत कम समय में आशातीत उपलब्धियां प्राप्त की हैं, सबसे अलग सबसे बेहतर / सबको साथ लेकर चलने की मंच की आधारिक सोच साहित्य क्षेत्र में बहुत बड़ा मुकाम प्राप्त करेगी ऐसा हम सबका विश्वास व मंगलकामनाएं हैं..
उक्त केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची संस्थापक नेगी जी द्वारा मनन चिंतन के पश्चात जारी की गई है,चूंकि मंच अब पंजीकृत के रूप में कार्यसंचालन में अग्रसर है कुछ अनिवार्य नीतिगत नियमावली, आचार संहिताओं,कर्तव्य दायित्वों एवं अधिकारिक सीमाओं को तय करके प्रकाशित करना भी आवश्यक एवं मंच के हितकारी होगा, पर्याप्त मंथन पश्चात् प्रक्रिया पूरी कर समूह में अवगत कराया जाना उचित होगा..
आप सभी को पुनः एक स्वस्थ सृजनशील साहित्यमंच की सतत प्रगति हेतु हृदयतल से शुभकामनायें एवं आशीर्वाद।

नीलम नेगी
संरक्षिका
कवि संसार साहित्य राष्ट्रीय मंच उत्तराखण्ड

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required