पृथ्वीराज ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू का भव्य स्वागत
पृथ्वीराज ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू का भव्य स्वागत
औरंगाबाद 8/4/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद के ब्लॉक मोड़ के समीप पृथ्वीराज चौहान स्मृति स्थल के प्रांगण में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक नीरज सिंह बबलू जी के आगमन पर ट्रस्ट के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पूर्व मंत्री ने वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान एवं चंद्रवरदाई दी जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। संवोधन के क्रम में कहा कि यह पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है कि औरंगाबाद पहला जिला है जहां पृथ्वीराज चौहान एवं चंद्रवरदाई जी के प्रतिमा स्थापित किया है।यह शौर्य का प्रतीक है एवं आने वाली पीढ़ी को यह इंगित करेगा कि हमारे पूर्वज कितने वीर थे एवं संस्कृति की रक्षा करने में अपने प्राणों को न्योक्षावर कर दिए थे ।ट्रस्ट के संयोजक जगदीश सिंह,उपाध्यक्ष संजीव रंजन, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह,वरीय सदस्य रविंद्र कुमार सिंह,चंदन सिंह चौहान, रामप्रवेश सिंह,गोरखनाथ सिंह, नरेंद्र सिंह,मनोज सिंह ने नीरज सिंह बबलू को अंग वस्त्र,पुष्प कुछ एवं पृथ्वीराज चौहान का प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया।