वरिष्ठ नागरिक परिषद का मिलन समारोह उत्साह पूर्वक सम्पन्न
वरिष्ठ नागरिक परिषद का मिलन समारोह उत्साह पूर्वक सम्पन्न
जबलपुर। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के सुरक्षा संस्थान, आयुध निर्माणियों की अपनी अपनी सेवाएं पूर्ण कर अब समाज सेवा करने वाले वरिष्ठ नागरिक परिषद जबलपुर के 60 वर्ष से लेकर 86 वर्ष की उम्र तक के सदस्य एक दूसरे से मिलकर अभिभूत हो गए । नगर के सिद्ध पीठ भगवान पाटबाबा में बजरंगबली की पूजा अर्चना कर वरिष्ठजनों की सुख समृद्धि,स्वास्थ्य जीवन की कामना करते हुए परिषद के अध्यक्ष काजल विश्वास, सचिव दिव्यकांत निगम, संगठन मंत्री अनिल शुक्ला, कोषाध्यक्ष गुरमुख दास ने रंग बिरंगे गुलाल का टीका लगाकर आत्मीय होली मिलन किया । इस अवसर पर
अध्यक्ष काजल विश्वास ने स्वागत उद्बोधन में परिषद के कार्यकलापों की समीक्षात्मक प्रगति सभी के समक्ष प्रस्तुत की जिसे सभी ने खूब सराहा। सचिव दिव्यकान्त निगम व संगठन मंत्री अनिल शुक्ला ने भी अपने सारगर्भित विचार प्रकट करते हुए संगठन को मजबूत और गतिशील बनाने का आव्हान किया। कोषाध्यक्ष गुरमुखदास ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर सन्तोष पवार, रामसिंह ठाकुर, एल एन पाठक, आर के नोआ, एम एल अग्निहोत्री लाल, एस के भण्डारी, डी पी यादव, नरसिंह राम, जी पी सक्सेना, एम एल रजक, घनशयाम चौकसे, जे पी नागबंशी, रमेश रजक, विनोद बाबरिया, रमेश चौहान, एस एन दुबे, पूरन लाल झारिया, डी आर साहू, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, जी एल गरेवाल, आर एन यादव, काजल विश्वास, डी के निगम, अनिल शुक्ला, गुरमुखदास तलरेजा सहित परिषद के अन्य सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति अत्यंत सराहनीय रही ।