डॉ कुमार वीरेंद्र जी के प्रोफेसर पद में प्रोन्नति होने पर सम्मान समारोह का आयोजन
डॉ कुमार वीरेंद्र जी के प्रोफेसर पद में प्रोन्नति होने पर सम्मान समारोह का आयोजन
औरंगाबाद – जिला मुख्यालय औरंगाबाद के ब्लॉक मोड के समीप रौटरी क्लब के सभागार में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ कुमार वीरेंद्र जी के प्रोफेसर पद में प्रोन्नति होने पर समकालीन जवाबदेही परिवार,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद, बतकही परिवार के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी शंभू नाथ पांडेय ने किया। जबकि, संचालन वरीय अधिवक्ता प्रेमेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह,आर एन पी ग्रुप आफ एजुकेशन के संस्थापक शंभू नाथ पांडेय,पूर्व प्राचार्य चंद्रशेखर पांडेय,जिला विधिक संघ के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह,समकालीन जवाबदेही पत्रिका के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा,प्रेमेंद्र मिश्रा सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।उपस्थित लोगों ने प्रोफेसर डॉ कुमार वीरेंद्र जी को अंगवस्त्र , पुष्पहार, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत भाषण चंद्रशेखर साहू द्वारा किया गया। कवि राम किशोर सिंह एवं लवकुश प्रसाद सिंह ने काव्य पाठ के माध्यम से वीरेंद्र जी को सम्मानित किया। डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने वीरेंद्र जी के बारे में बताया कि प्रोफेसर बनकर औरंगाबाद को गौरवान्वित किया है। वक्ताओं ने कहा कि वीरेंद्र जी यूनिवर्सिटी के सबसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन होकर राष्ट्रीय स्तर पर जिले के नाम रौशन करेंगे। सम्मान समारोह के मौके पर राम भजन सिंह, डॉ रामाधार सिंह, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के महामंत्री धनंजय जयपुरी, उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी,डॉ संजीव रंजन,मूरलीधर पांडेय, महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी, सत्यचंडी धाम के राजेंद्र सिंह,पुरुषोत्तम पाठक,श्वेता सिंह, श्रुतिकीर्ति कुमारी,श्रवण कुमार सिंह,लालदेव प्रसाद,अरुण सिंह,नारायण मिश्र, संजय कुमार सिंह,सहित अन्य उपस्थित थे।