अनीता निधि प्रेरणा सभा के सलाहकार मंडल में शामिल
जबलपुर – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य कर रही है और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु जारी अभियान में लोग शामिल होकर सहयोग प्रदान कर रहे हैं जो कि ऐतिहासिक है।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 11.03.2024 को जारी विज्ञप्ति में बताया कि डॉ गुंडाल विजय कुमार मुख्य सलाहकार की सहमति से कवयित्री अनीता निधि सलाहकार मंडल में शामिल हुई है।
कवयित्री अनीता निधि हिंदी प्रचार प्रसार हेतु समर्पित हैं। अनीता निधि जमशेदपुर झारखंड को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार मंडल में शामिल होने पर डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी, प्रदीप मिश्र अजनबी, डॉ लाल सिंह किरार, अजय पांडेय, पप्पू सोनी, के. एल. सोनी विनोदी, श्रीमती स्वाति शर्मा, राजकुमारी रैकवार राज, संतोष कुमार पाठक, बिनोद कुमार पांडेय, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी, पूजा संकल्प, हेमंत जगदीश शर्मा, सुनीता श्रीवास्तव, राम गोपाल फरक्या व रामपाल त्रिपाठी ने बधाई दी है।