डॉ सुनील बाजपेयी को अनागत मार्तण्ड एवं डॉ श्रीमती शीला पाण्डेय को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान
डॉ सुनील बाजपेयी को अनागत मार्तण्ड एवं डॉ श्रीमती शीला पाण्डेय को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान
लखनऊ दिनांक 13.04.2025
अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, योगी नगर, सीतापुर रोड, लखनऊ के तत्वावधान में संस्थान कार्यालय त्रिवेणी नगर, लखनऊ में पण्डित बेअदब लखनवी के संयोजन में अनागत काव्य एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार सम्पत्ति कुमार मिश्र भ्रमर बैसवारी ने की। मुख्य अतिथि विजय शंकर शुक्ल अवशेष, विशिष्ट अतिथि, राजेन्द्र प्रसाद रंचक एवं जनाब खालिद हुसैन सिद्दीकी अति विशिष्ट अतिथि रहे।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन, डॉ प्रवीण पाण्डेय आवारा की वाणी वंदना व कुशल संचालन से हुआ।
इस अवसर पर डॉ सुनील बाजपेयी को अनागत मार्तंड सम्मान एवं डॉ श्रीमती शीला पाण्डेय को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान अनागत कविता आन्दोलन के प्रणेता व संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अजय प्रसून, महामंत्री पण्डित बेअदब लखनवी, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा माल्यार्पण, शाल्यार्पण व सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर डॉक्टर अजय प्रसून, पण्डित बेअदब लखनवी, डॉक्टर प्रवीण कुमार पांडेय आवारा, डॉक्टर रामराज भारती , विजय शंकर शुक्ल अवशेष, अखिलेश द्विवेदी, आर एस विश्वकर्मा सजल, राजेंद्र प्रसाद रंचक, स्वतंत्रत कुमार शुक्ल, मृगांक श्रीवास्तव, आनन्द रस्तोगी आदि ने अपनी श्रेष्ठ रचनाओं का पाठ किया।
अंत में संस्था के महामंत्री डॉ अनिल कुमार सिंह जैसवार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।