पेजा का होली मिलन/कवि सम्मेलन संपन्न
पेजा का होली मिलन/कवि सम्मेलन संपन्न
पुष्प वर्षा संग कविताओं की बही रसधार
लखनऊ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में दारुलसभा बी. ब्लॉक कामन हाल में फूलों की होली एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर अजय प्रसून ने की। मुख्य अतिथि भ्रमर बैसवारी,विशिष्ट अतिथि डॉक्टर प्रवीण कुमार पांडेय आवारा थे।कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर के किया गया। कवि सम्मेलन का कुशल संचालन राम राज भारती फतेहपुरी ने किया।संयोजक पेजा के प्रदेश अध्यक्ष/कवि /अधिवक्ता सुनील त्रिपाठी रहे।
कवि सम्मेलन का आरंभ प्रतिभा श्रीवास्तव की वाणी वंदना से हुई। डॉक्टर प्रवीण कुमार पांडेय द्वारा अवधी में वाणी वंदना की गई। इस अवसर पर डॉक्टर अजय प्रसून, डॉक्टर प्रवीण पांडेय आवारा, रामराज भारती फतेहपुरी, गिरीश चंद कुशवाहा आर.एस. विश्वकर्मा सजल, भ्रमर बैसवारी, प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, कविता, केदार नाथ सिंह, गिरीश बाजपेई, विमल कुमार शाक्य, सुनील त्रिपाठी एवं मुकेशानंद आदि ने अपने गीत,गजल, छंद,व्यक्तव्य एवं मुक्तकों से सबको भाव विभोर कर दिया। श्रोताओं/पत्रकारों ने करतल ध्वनि से कवियों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर पेजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुशवाहा ने प्रदेश से आए पेजा परिवार के सभी पत्रकारों को होली की शुभ कामनाएं दी। पेजा की ओर से सभी पत्रकारों एवं साहित्यकारों पर पुष्पवर्षा की गई।
अंत में पेजा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया ।