डॉ ओमप्रकाश चौधरी पवनन्दन हिंदी के सशक्त हस्ताक्षर – कवि संगम त्रिपाठी
डॉ ओमप्रकाश चौधरी पवनन्दन हिंदी के सशक्त हस्ताक्षर – कवि संगम त्रिपाठी
डॉ ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन बिहार की धरा से हिंदी प्रचार प्रसार कर रहे हैं……. हिंदी प्रचार अभियान में उनका हमें सतत् प्रेरणादायक सहयोग मिलता है। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने कहा कि डॉ ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन की हिंदी के प्रति प्रेम अकथनीय है। शारीरिक वेदना के बावजूद इस उम्र में हिंदी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता युवाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। हिंदी राष्ट्रभाषा बने इस अभियान में प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ऐसे हिंदी भक्त को पाकर गौरवान्वित है।