दर्द का सैलाब लेखक डॉक्टर ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन की पुस्तक का विमोचन
दर्द का सैलाब लेखक डॉक्टर ओमप्रकाश केसरी पवन नंदन की पुस्तक का विमोचन
आज दिनांक 13 फरवरी 2025 दिन गुरुवार को बक्सर बंगाली टोला स्थित पार्वती निवास में डॉक्टर पवन नंदन केसरी लिखित पुस्तक दर्द का सैलाब का विमोचन हुआ।विमोचन गोष्ठी की अध्यक्षता भूतपूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मीना सिंह ने किया। मुख्य अतिथि प्रदीप जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गणेश उपाध्याय,डॉ महेंद्र प्रसाद,डॉक्टर शशांक शेखर शशि भूषण मिश्र, विनोधर ओझा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत भाषण में मोहम्मद शमीम ने कहा कि केसरी पवन नंदन साहित्य के अलावा केसरी समाज के सलाहकार सहयोगी एवं प्रतिनिधि रह चुके हैं।
डॉक्टर महेंद्र प्रसाद ने कहा की शुभचिंतकों के आशीर्वाद एवं गुरुजनों की कृपा से पवन नंदन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
शशि भूषण मिश्र ने कहा कि स्वभाव से शांत, धैर्यवान,साहसी, साहित्य की सेवा भावना से समाज में सभी के प्रति सहयोग की भावना रही है और अपने साहित्य के माध्यम से इन्होंने जीवन की हर विकट परिस्थिति में भी जीवन की रफ्तार को तेज करने का मार्गदर्शन प्रस्तुत किया है। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है।