हिंदी महाकुंभ में मुक्तकंठ साहित्यिक पत्रिका जनवरी अंक का लोकार्पण होगा
हिंदी महाकुंभ में मुक्तकंठ साहित्यिक पत्रिका जनवरी अंक का लोकार्पण होगा
मुक्त साहित्य समिति द्वारा साहित्यिक लिटिल म्यागजीन हर माह प्रकाशित होती हैं। इस लिटिल म्यागजीन का नाम है
मुक्तकंठ, मासिक बुलेटिन।
आज जनवरी 2025 मुक्तकंठ मासिक बुलेटिन का लोकार्पण किया जाना है।
यह साहित्यिक पत्रिका मुक्तकंठ साहित्य समिति द्वारा हर माह विगत तीस साल से प्रकाशित करती आ रही है ।
इस समिति का संस्थापक व वर्तमान अध्यक्ष- गोविन्द पाल है, महासचिव- नरेंद्र कुमार सिक्केवाल, सचिव- भूषण चिपड़े, उपाध्यक्ष- अलोक कुमार चंदा, एवं डाॅ बीना सिंह, बुलेटिन का प्रधान संपादक- रजनीकांत श्रीवास्तव, एवं संपादक- प्रदीप भट्टाचार्य, समिति का प्रधान संरक्षक उद्योगपति -कैलाश कुमार जैन बरमेचा, समिति का कोषाध्यक्ष- कवि-प्रकाश चंन्द्र मंडल, इसके अलावा संरक्षक गणों में दुलाल समाद्दार, दशरथ सिंह भुवाल, डाॅ आदित्य शुक्ल, पल्लव चटर्जी के अलावा मुक्तकंठ साहित्य समिति के सदस्य के रूप में सिर्फ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों से भी सैकड़ों हिंदी साहित्य के रचनाकार सदस्य के रूप में जुड़े हुए हैं।
हिंदी महाकुंभ में दिनांक 30 जनवरी 2025 मुक्तकंठ साहित्यिक पत्रिका जनवरी अंक का लोकार्पण होगा। उक्ताशय की जानकारी कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने दी।