Search for:

गणतंत्र दिवस

दुनिया भर में सबसे अच्छा भारत देश हमारा है… ज्ञानगंगा विद्यापीठ हाईस्कूल नरसिंहपुर में हुआ ध्वजा रोहण,
राष्ट्रीय ओज कवि अशोक त्रिपाठी के आतिथ्य और भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर की अध्यक्षता प्राचार्य शकुन नामदेव के विशिष्ट आतिथ्य सहितस्कूल संचालक सर बसंत सोनी की उपस्थिति में हुआ ध्वजा रोहण। छात्र छात्राओं ने मनमोहन नृत्य गीत प्रस्तुत करते हुए सभी की दिल जीता। हास्य व्यंग नाटिका, सहित राष्ट्र भक्ति पूर्ण नगमों सुनाकर विद्यार्थियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।अतिथियों ने गणतंत्र पर्व का नूतन संदेश दिया। कविवर अशोक त्रिपाठी ने राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताएं सुनाकर आयोजन को ऊंचाइयां प्रदान की। विद्यार्थियों का आव्हान करते हुए गुरुवर त्रिपाठी ने काव्य पाठ यूं किया..विश्व गुरु फिर बने ये धरती ये दायित्व तुम्हारा है, दुनिया भर में सबसे अच्छा भारत देश हमारा है। कार्यक्रम अध्यक्ष नंदकुमार ठाकुर ने अपने उद्बोधन में जन सेवा देशभक्ति का संदेश देते हुते छात्र छात्राओं को अनुशासन में रहकर पढ़ाई करते हुये अपना नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। प्राचार्य मेडम शकुन नामदेव ने स्कूल की दिनचर्या सहित स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों का परिचय कराते हुए स्कूल की गतिविधियों सहित खेलकूद शिक्षा से अवगत कराया।संचालक सर बसंत सोनी ने रोचक संचालन करते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों की भरपूर सराहना की। कार्यक्रम में समाजसेवी डा राजहंस छुटटु महाराज पूर्व पार्षद तिवारी जी, प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के श्री विश्वकर्मा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।
अतिथियों ने प्रतियोगी छात्र छात्राओं को पुरस्कार का वितरण किया। आयोजन में शिक्षकों विद्यार्थियों पालकों सहित पांच सौ से अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required