Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर संदेश

प्रिय भारत प्रेमी मित्रो! जय हिन्द ! भारत माता की जय ! भारतीय संविधान के ग्रंथ में प्रथम पृष्ठ पर जितने भी दरबार में उपस्थित हैं, उनको शत-शत नमन! हर पृष्ठ पर सुसज्जित हर देवों को नमन !
आने वाला कल 26 जनवरी बहुत सुखद एवं गर्व का दिन है , इसी तारीख को हम सभी अपने महान देश भारत को गणतंत्र होते हुए देखा है। भारत अपने गणतंत्र दिवस के 75 वर्ष सुखद एवं गौरवपूर्ण क्षण को पूरा करने के उपरान्त गणतंत्र दिवस के 76 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा हैं । इस शुभ अवसर पर आप सभी को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं ! देश प्रेमी साथियों ! भारत के 76 वें गणतंत्र दिवस के प्रारम्भ होने के साथ ही हम सभी साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे एवं अपने समाज तथा देश को एक नई दिशा तथा पहचान देने के इस सोच के साथ हम एक दूसरे के साथ सदभाव,आपसी भाईचारा तथा आपसी मेल मिलाप के साथ समाज और देश को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।
साथियों, हमने समय समय पर आप सभी को शिक्षित होने, आर्थिक रुप से मजबूत होने, राजनीति के क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाने तथा बच्चों एवं विद्यार्थियों को अच्छा संस्कार देने के लिए प्रेरित किया है।
साथियों, देश व समाज का कोई भी संगठन बिना परिश्रम के आपको आर्थिक रुप से सहयोग करने में सक्षम नहीं है, हम और हमारी संस्था आप सभी को हर क्षेत्र में जागरुक करने के लिए सदैव कार्य करते रहे हैं। चाहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एवं समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करके आप सभी को जागरूक करते रहते हैं। साथियों, आपको स्वंय समाज में अपना मजबूत स्थान बनाने के लिए उपरोक्त क्षेत्र में अपनी साख बनाने के लिए प्रयत्न करना होगा जब तक आप नहीं सोचेंगे तब तक कुछ नहीं हो पायेगा सभी संगठन अपने अपने स्तर से इस क्षेत्र में कार्य कर रहें हैं। हम सभी आपको जागरुक तथा मार्गदर्शन कर सकते हैं।
साथियों, इस शुभ अवसर पर आप सभी को पुनः 76 वें गणतंत्र दिवस की अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं।
आशा एवं विश्वास करता हूं कि हमारे इस छोटे से संदेश को सिरोधार्य करते हुए समाज व देश को एक नई पहचान देने में आप सभी सहयोग करेंगे!
हमारा भारत महान !
युवा देश की है शान!
जय हिन्द!

प्रो. डॉ. आलोक रंजन कुमार,
विभागाध्यक्ष – हिन्दी विभाग ,
ए. के. सिंह कॉलेज जपला ,
जिला – पलामू , झारखंड।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required