पेजा का 26 वा प्रांतीय अधिवेशन संपन्न, सम्मानित किए गए पत्रकार एवं साहित्यकार
पेजा का 26 वा प्रांतीय अधिवेशन संपन्न, सम्मानित किए गए पत्रकार एवं साहित्यकार
लखनऊ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की उत्तर प्रदेश इकाई का 26 वा प्रांतीय अधिवेशन 22 दिसंबर 2024 को प्रातः 10: बजे से लखनऊ मुख्यालय पर एस के डी विद्यालय निकट अवध परिवहन बस स्टॉप अयोध्या रोड के निकट शहीद पथ रोड लखनऊ में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि संसद जय प्रकाश एम एल सी श्री पवन सिंह चौहान, सीकेडी के निदेशक,पेजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश कुशवाहा द्वारा सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर के किया गया। सर्वेश कला संगम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश इकाई से जुड़े राष्ट्रीय एवं प्रांतीय तथा जिला अध्यक्षों द्वारा पदभार एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में आए हुए वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर सुभाष गुरुदेव, डॉक्टर अखिलेश निगम, मानस मुकुल त्रिपाठी,राम राज भारती,मुकेशानंद,रवींद्र कुमार पांडेय एवं देवेंद्र पांडेय द्वारा अपने मुक्तक,गीत,गजल एवं छंदों से सबको भाव विभोर कर दिया। पेजा द्वारा सभी साहित्यकारों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय सम्मान एवं गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रदेश से आए सभी पत्रकारों को भी पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान से सम्मानित किया गया।