Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • हिन्दी दिवस अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता 2024 में ऐतिहासिक गौरवशाली सम्मान

हिन्दी दिवस अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता 2024 में ऐतिहासिक गौरवशाली सम्मान

जमशेदपुर झारखण्ड की छंदमाल्य की सृजक व परिकल्पक डॉ प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ को नेपाल के लुंबिनी में आयोजित शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउन्डेशन नेपाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘हिन्दी दिवस अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता 2024 में ऐतिहासिक गौरवशाली सम्मान नेपाल के संस्था के अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु व सचिव चरणा कौर द्वारा “हिन्दी काव्य रत्न” मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है ।
इस प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया व तंजानिया आदि देशों से 6742 महिला व पुरुष रचनाकारों की सहभागिता थी जिसमें से 675 प्रतिभाओं के उत्कृष्ट कविता को चयनित कर सम्मानित किया गया है । प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’ जमशेदपुर झारखण्ड से लगातार हिंदी साहित्य में कविता व कहानी द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करती रहीं हैं । छंदमाल्य की परिकल्पना इनकी विशेष देन है । छंदों बद्ध रचनाओं में इनका एक विशिष्ट स्थान है । इन्हें अब तक 325 से भी ज्यादा सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है । इनकी दस पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है । ये सचमुच बधाई की पात्र हैं ।
__________________________

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required