Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी “हिंदी काव्य रत्न “मानद उपाधि से सम्मानित l

डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी “हिंदी काव्य रत्न “मानद उपाधि से सम्मानित l

डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी “हिंदी काव्य रत्न “मानद उपाधि से सम्मानित l
खुर्जा, उत्तर प्रदेश के शिक्षाविद शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को नेपाल के लुम्बिनी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक महत्व की गौरवशाली हिंदी दिवस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता कार्यक्रम में शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष आनंदगिरि मायालु व सचिव चरना कौर द्वारा “हिंदी काव्य रत्न -2024 मानद उपाधि से सम्मानित किया गयाl इस प्रतियोगिता में नेपाल, भारत, अमेरिका, कनाडा, तथा तंजानियाँ आदि देशों के 6472 महिला व पुरुष साहित्यकारों ने सहभागिता की l जिसमें से साहित्यकारों का उत्कृष्ट रचना के आधार पर चयन कर सम्मानित किया गया है l डॉ. अवस्थी की रचनाएँ देश भर की विभिन्न पत्र, पत्रिकाओं, समाचारपत्रों एवं साझा संकलनों में निरंतर प्रकाशित हो रही हैं l डॉ. अवस्थी की रचनाओं का प्रसारण साधना टी. वी. चैनल नोएडा द्वारा भी किया जा रहा है l अब तक डॉ. अवस्थी को विभिन्न साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है l

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required