ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (आर्मी) चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद बांसवाड़ा के जय रावल इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बने
ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (आर्मी) चेन्नई में पासिंग आउट परेड के बाद बांसवाड़ा के जय रावल इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बने
जय रावल की शिक्षा बांसवाड़ा, उदयपुर कोटा और पुणे में रही है । लेफ्टिनेंट जय रावल का पहला सपना था कि वे भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करेंगें और आज उनका यह सपना पूरा हुआ
जय रावल की माता डॉ कामिनी रावल कॉलेज लेक्चरर है एवं पिता दीपक रावल बिजनेस मैन है और जय रावल की बहन एमबीबीएस में अध्ययनरत हैं । बांसवाड़ा निवासी जय रावल के परिवार का हाल मुकाम उदयपुर है ।
जय रावल अपनी सफलता का श्रेय कल्याण कृपा, माता पिता एवं परिवार का आशीर्वाद और कड़ी मेहनत के साथ लक्ष्य को मानते हैं।