लोककला, साहित्य पर वैचारिक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन
लोककला, साहित्य पर वैचारिक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन
रायपुर – धान के कटोरा छत्तीसगढ़ महतारी के पावन आंचल में पुष्पित व पल्लवित होते हिंदी मासिक पत्रिका धरोहर हमारे गौरव से संबद्ध शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ द्वारा 01 सितंबर को स्थानीय वृंदावन सभाकक्ष में लोककला, साहित्य पर वैचारिक संगोष्ठी एवं राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
उक्त गरिमामय कार्यक्रम में जगदलपुर राजमहल के महाराजा कमलचंद्र भंजदेव जी मुख्य अतिथि तथा आरंग विधान सभा क्षेत्र के लाडले विधायक व युवाओं के प्रणेता युवराज गुरु खुशवंत साहेब जी की अध्यक्षता एवं पद्मश्री डॉ राधेश्याम बारले विख्यात पंथी नर्तक व पद्मश्री डॉ उषा बारले पंडवानी गायिका के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होगा।
धरोहर हमारे गौरव के प्रधान संपादक तथा शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ मन्नूलाल चेलक ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लोककला, साहित्य, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, पत्रकारिता एवं महिला उत्थान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले प्रतिभावान को विभिन्न अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।