दानिका परिवार द्वारा एक शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन
दानिका परिवार द्वारा एक शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन
औरंगाबाद 1/8/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सांगीतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय के प्रांगण में भारत के महान कलाकार,मशहूर गायक मोहम्मद रफी साहब के 44 वीं पुण्यतिथि के मौके पर एक शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर मुख्य अतिथि औरंगाबाद के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर सिंह,जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी,प्रख्यात कवि एवं लेखक शिवनंदन प्रसाद, दानिका परिवार के डायरेक्टर डॉ रविंद्र कुमार एवं अन्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।सर्वप्रथम मोहम्मद रफी के तैल चित्र पर उपस्थित लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। अध्यक्षता दानिका परिवार के डायरेक्टर डा रविंद कुमार ने किया।जबकि,संचालन की। जिम्मेवारी मास्टर विकास कुमार सिंह ने निभाई।दयाशंकर सिंह ने कहा कि मोहम्मद रफी हिंदुस्तान के जीवंत कलाकार थे।उनके गाए गीत आज भी लोगों की जुबान पर अंकित है।दानिका परिवार औरंगाबाद में संगीत की पहचान को विशिष्टता प्रदान करने में आगे है।विद्यार्थियों द्वारा मोहम्मद रफी के गाए गीतों की प्रस्तुति की गई।इस क्रम में खुशबू कुमारी ने जनम जनम का साथ निभाना,पल्लवी ने तेरी बिंदिया रे, सिमरन ने वादा कर ले साजना, अंजली कुमारी ने सौ साल पहले मुझे तुमसे प्यार था,निहारिका ने बहारों फूल बरसाओ,अंजली पांडेय ने उड़े जब-जब जुल्फें, नंदनी कुमारी द्वारा परदेसियों से ना अखियां मिलाना,कंचन सिंह ने ए दुनिया ए महफिल,शिवांगी ने इतना तो याद है हमें,अंजली सिंह ने मेरे मितवा मेरे गीत रे,लवलेश कुमार ने आने से उसकी आए बहार,निधि चंदन ने तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम,राजू श्रीवास्तव ने झिलमिल सितारों का आंगन होगा जैसे सदाबहार गीतों की प्रस्तुति की।सनोज सागर के गाए गीत पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए तो राघवेंद्र सिंह के गाए गीत पर लोगों ने खूब तालियां बजाई।अमीषा,मनु एवं प्रिंस ने भी बेहतरीन गीत गाए।धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार सिंह ने किया।