डॉ अजीत श्रीवास्तव को प्रेरणा की श्रंद्धाजलि
जबलपुर – बनारस के लोकप्रिय हास्य कवि डॉ अजीत श्रीवास्तव जिन्हें लोग चपाचप बनारसी के नाम से ज्यादा जानते थे उनके आकस्मिक निधन की खबर से काफी दुःख हुआ। साहित्य जगत का एक सितारा और छूट गया जो कि अपूर्णीय है।
हास्य कवि डॉ अजीत श्रीवास्तव प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय संयोजक भी रहे और उनका हिंदी प्रेम अवर्णनीय है। उन्हें अपनी भाषा और बोली से काफी लगाव रहा।
साहित्य मनीषी इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने ही उन्हें प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में शामिल किया था।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने श्री अजीत श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी विज्ञप्ति में कहा कि साहित्य का एक सितारा हमसे दूर चला गया। उन्हें मेरी व संस्था के समस्त पदाधिकारियों सदस्यों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित है।