न्यू यॉर्क में पुस्तक लोकार्पण समारोह
अहमदाबाद- भारत सहित विश्व के इक्कीस देशों के हिन्दी रचनाकारों का अंतरराष्ट्रीय हिन्दी काव्य संकलन ” धरा से गगन तक -2 “का अखिल विश्व हिन्दी समिति, न्यू यॉर्क के द्वारा 9 दिसम्बर 2023 को भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक पुस्तक के ऐतिहासिक लोकार्पण के अविस्मरणीय अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ईस्ट वेस्ट स्कूल, न्यू यॉर्क के निदेशक पंडित सत्यनारायण चर्का जी, अखिल विश्व हिन्दी समिति के अध्यक्ष डॉ विजय मेहता जी, अखिल विश्व हिन्दी समिति की उपाध्यक्ष एवं निर्मल रोशन साहित्यिक मंच की अध्यक्षा सुषमा मल्होत्रा जी तथा एक शेर अर्ज किया है के अध्यक्ष श्री अशोक सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित रहे और पुस्तक का लोकार्पण किया। उक्त जानकारी विजय तिवारी अहमदाबाद ने दी। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने हिंदी के रचनात्मक आयोजन हेतु बधाई दी है।