डॉक्टर मानद उपाधि एवं साहित्य शिरोमणि अंतर्राष्ट्रीय सम्मान 2024 से अलंकृत हुए साहित्यकार हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा
बैतूल : राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच, इंदौर के ११ वां हिंदी रक्षक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह-२०२४ के अवसर पर साहित्य के क्षेत्र में कई वर्षो से निरंतर हिंदी मातृभाषा की सेवा, उल्लेखनीय कार्य एवं सराहनीय लेखन हेतु साहित्यिक, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, पर्यावरण संरक्षण, दिव्यांग सेवा एवं समाजहित कार्यों में निरंतर सेवाभाव से प्रयासरत रहने और विशेष योगदान तथा हिंदी में स्वतंत्र लेखन कार्य के लिए राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर, अमेरिका, लंदन एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की संयुक्त चयन समिति के द्वारा बैतूल जिला के शहर आमला के साहित्यकार/शिक्षाविद/समाजसेवी/लोकगायक/गीतकार- हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा जी को विशाल अधिवेशन में “साहित्य शिरोमणि अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-२०२४” एवं “डॉक्टर मानद उपाधि” हेतु उत्कृष्ट लेखन कार्य एवं जनहित एवं समाजहित में अतुलनीय योगदान के लिए इंदौर शहर में राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच की इंदौर शाखा, अमेरिका शाखा, लंदन शाखा एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “ग्यारहवां हिंदी रक्षक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-२०२४” समारोह के विशाल मंच पर कई विद्वानजनों, वरिष्ठ साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों एवं भारतवर्ष एवं देश विदेश से पधारे सैकड़ों लेखक, कवि कवयित्रीयों एवं मुख्य अतिथि नागरिक अभिनंदन आदरणीय डॉ. विकास दवे जी, निदेशक, हिंदी साहित्य अकादमी, भोपाल, श्री प्रवीण खारीवाल, अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब, इंदौर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री हरेराम वाजपेयी जी, जीवन पर्यन्त साहित्य सेवा सम्मान प्राप्त वरिष्ठ विद्वान, विशिष्ठ अतिथि आदरणीय प्रोफेसर डॉ. मानसिंह परमार जी, पूर्व कुलपति, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़), श्री वीरेन्द्र जैन, सेंट्रल एडिशनल कमिश्नर, मध्यप्रदेश, श्रीमती माया मालवेंद्र बंदेका जी, वरिष्ठ साहित्यकार मालवा, मध्यप्रदेश आदि विद्वानों की गौरवमयी उपस्थिति में दिनांक- २१ जनवरी २०२४ (दिन- रविवार) को स्थान- अभिनव कला समाज, महात्मा गांधी हॉल, गांधी मार्ग, इंदौर के वृहद सम्मान समारोह में “साहित्य शिरोमणि अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-२०२४” एवं “डॉक्टर मानद उपाधि-२०२४” से आदरणीय डॉ. विकास दवे जी, निदेशक हिंदी साहित्य अकादमी, भोपाल एवं प्रबुद्धजनों के कर कमलों के द्वारा अलंकृत किया गया।
राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर शाखा के संस्थापक एवं अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ. पवन मकवाना जी (हिंदी रक्षक) सहित अमेरिका शाखा की अध्यक्षा डॉ. किरण अवस्थी जी एवं लंदन शाखा के संचालक अध्यक्षा श्रीमती माधवी तारे जी तथा दिव्योत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका एवं अध्यक्षा आदरणीय डॉ. दीपमाला गुप्ता जी एवं संयुक्त चयन समिति के द्वारा इस उपलब्धि के लिए हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा को “डॉक्टर” नाम से मंच पर संबोधित करते हुए इनके उत्कृष्ट लेखन कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए घोषणा की गई कि आज की तिथि से डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा यथा नाम से जाने पहचाने जायेंगे। इस अवसर पर हिंदी रक्षक मंच के सभी पदाधिकारी गणों एवं टीम सदस्यों एवं नगरवासियों, परिवार, रिश्तेदारों, ईष्ट मित्रों ने “डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा” को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।