Search for:
  • Home/
  • क्षेत्र/
  • काव्यकृति” साहित्यिक संस्था की वसंत उत्सव पर काव्य गोष्ठी संपन्न

काव्यकृति” साहित्यिक संस्था की वसंत उत्सव पर काव्य गोष्ठी संपन्न

काव्यकृति” साहित्यिक संस्था की वसंत उत्सव पर काव्य गोष्ठी संपन्न

जबलपुर – संस्कारधानी जबलपुर शहर की उभरती हुई साहित्यिक संस्था “काव्यकृति” की वसंत उत्सव पर आधारित काव्य गोष्ठी कचनार प्लाजा कचनार सिटी विजय नगर जबलपुर में संस्था के संस्थापक और संयोजक श्रीमान विवेक शैलार के द्वारा सफलता पूर्ण आयोजित की गई ।
“काव्यकृति” की अध्यक्षता श्रीमान मदन श्रीवास्तव (गजलकार) मुख्य अतिथि श्री संगम त्रिपाठी (हिंदी प्रचारिणी महासभा के संस्थापक) विशिष्ट अतिथि श्री गणेश श्रीवास्तव प्यासा (सशक्त हस्ताक्षर के संस्थापक) और सारस्वत अतिथि श्री राजेंद्र सिंह ठाकुर जो कि कटनी के जाने-माने कवि है और उद्घोषक श्री अखिलेश खरे अखिल के द्वारा की गई !
संस्कारधानी की प्रतिष्ठित कवियत्रियों और मात्र शक्तियों ने “काव्यकृति” में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें सरस्वती वंदना की शुरुआत श्रीमती अर्चना द्विवेदी गुदालु ने की श्रीमती प्रभा बच्चन श्रीवास्तव, श्रीमती कृष्णा राजपूत की ओजपूर्ण प्रस्तुति, श्रीमती मीना भट्ट भूतपूर्व जज, भावना दीक्षित जी कविता नेमा काव्या , श्रीमती मंजू जायसवाल, बुंदेली कवित्री श्रीमती तरुणा खरे और प्रीति नामदेव भूमिजा ने अपनी कविता से समां बांध दिया !
जबलपुर के गणमान्य कवि श्री प्रदीप बकौड़े, अम्लान गुहा नियोगी, कालिदास ताम्रकार, दीपेश दबे जी, लखनलाल रजक, प्रकाश सिंह ठाकुर, अमर सिंह वर्मा, गुप्तेश्वर द्वारका गुप्त, श्री सुशील जैन, कृष्ण गोप की कविताओं ने मंच को नई ऊंचाइयां प्रदान की !

“काव्यकृति” समस्त कवियों और श्रोताओं का हृदय से आभारी है और आगे भी और रचनात्मक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों और प्रयासों के लिए कटिबद्ध है ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required