राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर श्री पाटील द्वारा आलेख प्रस्तुत
सेंधवा: रुक्मणी ताई आर्ट एवं कॉमर्स महिला महाविद्यालय, अमलनेर एवं एसएनडीटी महिला विश्वविद्यालय मुंबई महाराष्ट्र के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन नवलभाऊ प्रतिष्ठान रुकमणी ताई आर्ट एवं कॉमर्स महाविद्या.अमलनेर मे किया गया. राष्ट्रीय संगोष्ठी में मध्य प्रदेश जिला बड़वानी के शिक्षक विजय पाटिल द्वारा राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 पर अपना आलेख शोध पत्र प्रस्तुत किया गया. आलेख प्रस्तुत करने के पश्चात श्री विजय पाटिल शिक्षक को संस्था द्वारा महात्मा ज्योति फुले शिक्षक सम्मान से भी सम्मानित किया गया। श्री एस.जे.शेख प्राचार्य, डॉ. उमेश गांगुर्दे कोऑर्डिनेटर, डॉ. मंजूषा खारोल सहा. कोऑर्डिनेटर , श्रीनरेंद्र सोनवने अध्यक्ष चंद्राई बिग मिलेनियर फाउंडेशन,सुश्री ममता सोनवने सचिव प्रो.प्रमोद पाटिल राष्ट्रीय संगोष्ठी संयोजक ,प्रिया पाटील कोषाध्यक्ष चंद्राई फाउंडेशन,श्री प्रवीण गिरासे प्राचार्य शास.महाविद्या. नरड़ाना तथा मप्र से शिक्षक कैलाश चौधरी एवं भट्टू पाटिल,डॉ. श्री सीताराम आठिया स्वा. प्रवेक्षक सागर भी उपस्थित रहे।