लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार राजेश सिंह श्रेयस को मिला मुंशी प्रेमचंद कथा सम्मान 2024
लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार राजेश सिंह श्रेयस को मिला मुंशी प्रेमचंद कथा सम्मान 2024
लखनऊ, युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच के ग्यारहवें अखिल भारतीय साहित्योत्सव एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार राजेश सिंह श्रेयस को मुंशी प्रेमचंद कथा सम्मान 2024 ( ₹ 5000/) उनके उपन्यास चाक सी नाचती हुई जिंदगी ‘ के लिए प्राप्त हुआ l
यह सम्मान अत्यंत ही गौरवपूर्ण सम्मान है l उल्लेखनीय है कि श्रेयस जी के पहले उपन्यास ‘तुमसे क्या छुपाना’ के लिए राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश से श्री श्याम सुंदर दास पुरस्कार 2023 ( ₹ 100000/- ) मिला था l
उनके दूसरे उपन्यास को भी भारत की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच ( पंजी0 न्यास) के माध्यम से पुरस्कार प्राप्त हुआ l इस तरह से उनके दोनों ही उपन्यास पुरस्कारों से सम्मानित हुए l
ये दोनों सम्मान,उनके लेखन को, विशेष रूप से हिंदी गद्य की उपन्यास विधा में लेखन को प्रोत्साहित करेंगे एवं और भी अधिक उत्कृष्टता से लिखने के लिए प्रेरित करेगें l उल्लेखनीय है कि राजेश सिंह श्रेयस बहुत ही मिलनसार सहृदय कवि हैं जो भी एक बार मिला वह उनका अभिन्न मित्र बन ही जाता है। आपकी अब तक करीब एक दर्जन पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं।विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक संस्थाओं द्वारा कई दर्जन सम्मान प्राप्त हुए है।