लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार राजेश सिंह श्रेयस समेत आधा दर्जन साहित्यकार होंगे दिल्ली में सम्मानित
लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार राजेश सिंह श्रेयस समेत आधा दर्जन साहित्यकार होंगे दिल्ली में सम्मानित
लखनऊ, युवा उत्कर्ष साहित्य मंच द्वारा 11वे साहित्योत्सव/सम्मान समारोह में आगामी 22 दिसंबर को हिंदी भवन दिल्ली में लखनऊ के वरिष्ठ साहित्यकार राजेश सिंह श्रेयस समेत आधा दर्जन साहित्यकारों को मंच के वर्ष 2024 के शीर्षस्थ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रो.रमेश सिद्धार्थ रेवाड़ी हरियाणा को 11000 रुपए के साथ भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान, श्रीमती प्रमिला पांडेय कानपुर उत्तर प्रदेश को 7100 रुपए सहित महादेवी वर्मा सम्मान, विजय प्रशांत नोएडा उत्तर प्रदेश को 5100 रुपए सहित डी पी चतुर्वेदी स्मृति लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान,मनोज कामदेव निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को को 5100 रुपए सहित अमीर खुसरो सम्मान, राजेश सिंह श्रेयस को 5100 रुपए सहित मुंशी प्रेमचंद कथा सम्मान, डॉक्टर किरण मिश्रा निवासी साहिबाबाद उत्तर प्रदेश को 5100 रुपए सहित श्रीमती कमलेश प्रसाद स्मृति कविता सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था द्वारा श्री नंदकिशोर वर्मा ‘जलदूत’, लखनऊ को नमामि गंगे सम्मान 2924 एवं सनबीम स्कूल बलिया, उत्तर प्रदेश की छात्रा सुश्री श्रेया सिंह, को राम किशोर शुक्ल स्मृति बाल प्रतिभा सम्मान 2024 से सम्मानित किया जाएगा l