Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • हिंदी काव्य शिरोमणि” मानद उपाधि से खुर्जा के शिक्षाविद एवं वरिष्ठ कवि डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी सम्मानित

हिंदी काव्य शिरोमणि” मानद उपाधि से खुर्जा के शिक्षाविद एवं वरिष्ठ कवि डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी सम्मानित

“हिंदी काव्य शिरोमणि” मानद उपाधि से खुर्जा के शिक्षाविद एवं वरिष्ठ कवि डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी सम्मानित देश विदेश की साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वैश्विक हिंदी अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था l देश – विदेश से 1240 रचनाकारों ने सहभागिता की l जिन्होंने अपनी कविता के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया l नेपाल, भारत, तंजानिया तथा अमेरिका से महिला, पुरुष रचनाकारों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं का प्रदर्शन किया जिसमें तीन चरण की चयन प्रक्रिया के बाद 100 रचनाकारों की रचनाओं को उत्कृष्ट घोषित किया गया l उन्हें ही “हिंदी काव्य शिरोमणि” मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया l जिसमें उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से खुर्जा नगर के वरिष्ठ शिक्षाविद एवं साहित्यकार डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी को “हिंदी काव्यशिरोमणि” मानद उपाधि सम्मान से सम्मानित किया गया l डॉ. विश्वम्भर दयाल अवस्थी ने साहित्य के क्षेत्र में विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है l डॉ अवस्थी का नाम गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है l वैश्विक हिंदी अंतर्राष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता के सम्बन्ध में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आनंद गिरि मायालु ने कहा कि भाषा साहित्य, कला और संस्कृति कि अपनी कोई सीमा नहीं होती l हम संसार के किसी भी कोने में बैठकर किसी भी भाषा में साहित्य सृजन कर सकते हैं l आज उत्कृष्ट साहित्यकारों की कमी नहीं है l उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है l

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required