Search for:
  • Home/
  • Uncategorized/
  • प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लक्ष्यद्वीप सागर तट यात्रा से श्रेष्ठ संदेश

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लक्ष्यद्वीप सागर तट यात्रा से श्रेष्ठ संदेश

 

माननीय प्रधान मंत्री जी ने अपने लक्ष्य द्वीप सागर तट यात्रा से श्रेष्ठ संदेश दिया कि यदि आप शौक रखते हैं जलक्रीडा खेल का तो आप भारतीय पर्यटन के

सागर तट लक्ष्य दीप की यात्रा पर एक बार अवश्य जायें जहाँ पर विशेष आश्चर्यजनक अनुभव एवं आनन्द के अनुपम उदाहरण आपको अवश्य प्राप्त होगें ।हमारे भारतीय पर्यटन एवं साहसिक अनुभव हमारी भारतीय बिरासत को नाये रुप में सजोये हुए हैं ।यदि आप पर्यटन में रुचि रखतेंहैं तो लक्ष्य द्वीप की यात्रा करें।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required