माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर इटावा में हुआ संपन्न
माध्यमिक विद्यालयों की मंडलीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर इटावा में हुआ संपन्न
भगवान् दास शर्मा ‘प्रशांत’
संवाददाता इटावा ।
जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर, इटावा में मंडल स्तरीय वालीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें कानपुर मंडल की सभी जिलों की टीमें आई। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री यशवर्धन चौधरी ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया। प्रतियोगिता में अंडर-19 सीनियर बालिका वर्ग में कानपुर नगर की टीम विजेता तथा मेजवान जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर इटावा की टीम उपविजेता रही,अंडर-19 सीनियर बालक वर्ग में कन्नोज की टीम विजेता तथा औरैया की टीम उपविजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग, अंडर-17 में इटावा की टीम विजेता तथा कानपुर नगर उप विजेता रही। सब जूनियर बालक अंडर 14 वर्ग में कानपुर नगर विजेता तथा इटावा उपविजेता, सब जूनियर अंडर 14 बालिका वर्ग में इटावा विजेता तथा कानपुर नगर की टीम उप विजेता रही। मैच निर्णायक की भूमिका में अंकित तिवारी,हिमांशु,कोशलेंद्र यादव, देवेंद्र कुमार, मनोज कुमार,धर्मेंद्र कुमार,विमल कुमार,भगवान् दास, आदि उपस्थित रहे अंत में पुरस्कार वितरण समारोह के अंतर्गत मेडल तथा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।