आन्दोलनकारी काव्य मंच ने ‘अक्षर क्रान्ति काव्य सम्मान’ से किया विद्यालीय कवियों का सम्मान ‘
आन्दोलनकारी काव्य मंच ने
‘अक्षर क्रान्ति काव्य सम्मान’ से किया विद्यालीय कवियों का सम्मान ‘
लखनऊ -आंदोलनकारी काव्य मंच के तत्वाधान में ए0पी0 एस0एकेडमी तेलीबाग लखनऊ के सभागार में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की जयंती पर काव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता माननीय शिव प्रकाश मिश्र सेनानी जी ने किया ।मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार श्री सुनील कुमार दिवाकर जी रहे। विशेष अतिथि के रूप में शहीद ए आज़म के पौत्र श्री यादुवेंद्र भगत सिंह जी ने ऑनलाइन उद्बोधन करके समारोह की शोभा बढ़ाई ।इस अवसर पर कवियों ने अपनी ओजपूर्ण रचनाओं से सरदार भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि दी। श्रोताओं ने वीर रस की कविताओं का तालियां बजाकर खूब आनंद लिया । समारोह में विद्यालयीय कवियों को सम्मानित मंच एवं आंदोलनकारी काव्य मंच के संरक्षक आदरणीय संजय मिश्र रजोल द्वारा ‘अक्षर क्रान्ति काव्य सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वाले विद्यालयीय कवियों में डाँ0 सत्यदेव द्विवेदी पथिक, डाॅ0 विभा प्रकाश डॉ जितेंद्र मिश्रा , प्रेम शंकर शास्त्री ‘बेताब’ जितेंद्र मिश्र भास्कर राजेंद्र शुक्ल राज रवीश पांडे शशि नारायण त्रिपाठी के पी सिंह सुमन ज्योति राय शिव भजन कमलेश ,शरद सिंह ‘शरद’ अखिलेश सिंह ,अवधी हरि ,संजय मिश्र समर्थ को सम्मानित किया गया। आंदोलनकारी का काव्य मंच के संस्थापक आदरणीय संजय मिश्र रजोल जी ने सभी आए हुए सम्मानित साहित्यकारों का अभिनंदन करते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।