अपने कर्म भूमि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के ठेकमा में प्रदेश के मॉडल दीदी प्रेरणा कैंटीन जो स्वस्थ्य केंद्र पर अवस्थित है
अपने कर्म भूमि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के ठेकमा में प्रदेश के मॉडल दीदी प्रेरणा कैंटीन जो स्वस्थ्य केंद्र पर अवस्थित है उसका एक वर्ष पूर्ण होने के उपरांत आज ब्लॉक कार्यालय पर *धन्यवाद ज्ञापन/कृतज्ञता अर्पण समारोह* आयोजित किया गया। इस दौरान ब्लॉक मिशन प्रबंधन इकाई के तरफ से उन अति विशिष्ट महानुभावों को सम्मानित किया जिन्होंने कैंटीन निर्माण और इसे प्रदेश भर में मॉडल प्रेरणा कैंटीन बनाने में निस्वार्थ सहयोग प्रदान किया। उन विशिष्ट महानुभावों में आदरणीय खण्ड विकास अधिकारी श्री आलोक सर, ADO ISB श्री देवेन्द्र सर, वरिष्ठ लिपिक श्री विवेका भैया जी, माननीय ग्राम प्रधान सरायमोहन, सचिव श्री अमित सिंह जी, सफाईकर्मी श्री रमेश भैया जी को माल्यार्पण, अंग वस्त्र व भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो की कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) हैदराबाद के द्वारा 35 कृषि सखियों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इस मौके पर प्रशिक्षक संतोष पाण्डेय, BMM श्री रोशन राम जी, श्री अमित चतुर्वेदी जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
*डॉ. अभिषेक कुमार*
ब्लॉक मिशन प्रबंधक
www.dpkavishek.in