हिन्दी मेरी प्यारी भाषा
हिन्दी मेरी प्यारी भाषा
हिन्दी है मेरी प्यारी भाषा
इसको गाने आया हूं।
हिन्दी है जन जन की भाषा
तुम्हें सुनाने आया हूं।
हिन्दी का ये गान सूर ने
अपने पदों में गाया है।
तुलसीदास ने रामचरित को
हिन्दी में ही गाया है।
ऐसी ही हिन्दी की गाथा
तुम्हें सुनाने आया हूं।
हिन्दी है मेरी प्यारी भाषा
इसको गाने आया हूं।
हिन्दी में ही मीरा ने
कृष्ण को यहां गाया है।
हिन्दी में ही रसखान ने
कृष्ण का गीत सुनाया है।
ऐसी ही हिन्दी की गाथा
तुम्हें सुनाने आया हूं
हिन्दी है मेरी प्यारी भाषा
इसको गाने आया हूं।
हिन्दी में ही भूषण ने
शिवा की गाथा गाई है।
हिन्दी में ही बिहारी कवि ने
जय को राह दिखाई है।
ऐसी ही हिन्दी की गाथा
तुम्हें सुनाने आया हूं।
हिन्दी है मेरी प्यारी भाषा
इसको गाने आया हूं।
हिन्दी में ही पद्माकर ने
प्रकृति को गाया है।
हिन्दी मे ही घनानंद ने
सुजान को गीत सुनाया है।
ऐसी ही हिन्दी की गाथा
तुम्हें सुनाने आया हूं।
हिन्दी है मेरी प्यारी भाषा
इसको गाने आया हूं।
हिन्दी में ही भारतेंदु ने
अपनी कविता गाई है।
हिन्दी मे ही गुप्त कवि ने
अपनी प्रतिभा दिखलाई है।
ऐसी ही हिन्दी की गाथा
तुम्हें सुनाने आया हूं।
हिन्दी है मेरी प्यारी भाषा
इसको गाने आया हूं।
हिन्दी में ही प्रसाद कवि ने
कामायनी को गाया है।
हिन्दी में ही महादेवी ने
अपना दुःख सुनाया है।
ऐसी ही हिन्दी की गाथा
तुम्हें सुनाने आया हूं।
हिन्दी है मेरी प्यारी भाषा
इसको गाने आया हूं।
हिन्दी में ही प्रेमचन्द ने
समाज की गाथा गाई है।
हिन्दी में ही बच्चन जी ने
मधुशाला भी गाई है।
ऐसी ही हिन्दी की गाथा
तुम्हें सुनाने आया हूं।
हिन्दी है मेरी प्यारी भाषा
इसको गाने आया हूं।
हिन्दी को अपनाओ भाई
इसे समझाने आया हूं।
हिन्दी को फैलाओ भाई
इसे बताने आया हूं।
ऐसी ही हिन्दी की गाथा
तुम्हें सुनाने आया हूं।
हिन्दी है मेरी प्यारी भाषा
इसको गाने आया हूं।
हिन्दी में ही प्रेम कवि ने
हिन्दी का गान सुनाया है।
हिन्दी दिवस के अवसर पर
हिन्दी का मान बढ़ाया है।
हिन्दी का मान बढ़ाया है।
प्रेम कुमार शर्मा ‘प्रेम’
शिक्षक एवं साहित्यकार
खुर्जा बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश