वरिष्ठ साहित्यकार श्री गिरिजा शंकर दुबे गिरिजेश जी अनागत मार्तंड सम्मान एवं डॉ राधा विष्ट जी अनागत कविता चंद्रिका सम्मान से सम्मानित
वरिष्ठ साहित्यकार श्री गिरिजा शंकर दुबे गिरिजेश जी अनागत मार्तंड सम्मान एवं डॉ राधा विष्ट जी अनागत कविता चंद्रिका सम्मान से सम्मानित
लखनऊ, दिनांक 8-9-2024 दिन रविवार दो बजे से अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में एक सरस अनागत काव्य एवं सम्मान गोष्ठी अनागत संस्थान कार्यालय मां वैभव लक्ष्मी क्लिनिक योगी नगर, त्रिवेणी नगर तृतीय लखनऊ में आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर एल पी गुर्जर लखनवी ने किया। मुख्य अतिथि गिरिजाशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल थे।
गोष्ठी का सफल संचालन एवं वाणी वंदना प्रवीण पांडेय आवारा ने किया।
इस अवसर पर श्री गिरिजा शंकर दुबे गिरिजेश जी को संस्था द्वारा अनागत मार्तंड सम्मान एवं डॉ राधा विष्ट जी को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान प्रदान किया गया।
गोष्ठी में डॉक्टर अजय प्रसून,अखिलेश द्विवेदी, पवन कौशांबी, डॉक्टर एल पी गुर्जर लखनवी, गिरिजाशंकर दुबे गिरिजेश,कन्हैया लाल, डॉक्टर राधा विष्ट, राम राज भारती फतेहपुरी, प्रवीण पांडेय आवारा,राकेश सिंह बघेल,डॉक्टर कुसुम चौधरी, नीतू आनंद श्रीवास्तव, आशुतोष आशु एवं अवशेष जी ने अपनी कविताओं,गीत,गजल एवं छंदों से सबका मन मोह लिया।