पुस्तक “दीप का कविता संग्रह” का विमोचन
पुस्तक “दीप का कविता संग्रह” का विमोचन
ग्वालियर शहर के कवि श्री प्रदीप त्रिपाठी के स्वरचित काव्य संकलन “दीप का कविता संग्रह” का विमोचन बी. एस.एफ. पब्लिक स्कूल,टेकनपुर के मंच पर बी. एस.एफ. अकादमी ,टेकनपुर के निदेशक Sh. Tsewang Namgyal,IPS, ADG के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर बी.एस.एफ. के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा
विद्यालय के प्राचार्य श्री ओ.एन. मिश्रा मंच पर मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि यह पुस्तक स्वतंत्र प्रकाशन,नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है।
कवि श्री प्रदीप त्रिपाठी की इस उपलब्धि पर निदेशक महोदय, विद्यालय के प्राचार्य, अधिकारी गणों,शिक्षकों,शहर के साहित्यकारों,मित्रों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।