रवींद्र नाथ टैगोर की पुण्य तिथि पर कवि सम्मेलन
रवींद्र नाथ टैगोर की पुण्य तिथि पर कवि सम्मेलन
लखनऊ – लखनऊ बगीय नागरिक समाज द्वारा गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर जी की 83वीं पुण्यतिथि रविंद्र उपवन, डीएम आवास के सामने हजरतगंज लखनऊ में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कवि सम्मेलन में देश प्रदेश के कवियों ने भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कवि निगम द्वारा की गई।
कवि सम्मेलन का प्रारंभ प्रसिद्ध छंदकार डॉ शरद पांडे शशांक की की सरस्वती वंदना से हुआ। कवि सम्मेलन का कुशल संचालन गीतकार श्री मनमोहन बऻरऻकोटी एवं डॉ शरद पांडे शशांक द्वारा किया गया।
कवियों ने देशभक्ति एवं गुरुदेव रविंदनाथ टैगोर पर अपनी कविताएं सुनाईं। कवियों ने दर्शकों की खूब खूब वऻही लूटी।
जिन कवियों ने कवि सम्मेलन में काव्या पाठ किया सर्वश्री डॉ शरद पांडे शशांक, मनमोहन बऻरऻकोटी, नंदलाल शर्मा चंचल, गोबर गणेश, अनिल अनाड़ी, कृष्णानंद राय , रामराज भारती, केवल प्रसाद सत्यम, कुलदीप शुक्ला, डॉक्टर अलका अस्थानऻ, भारती पायल, महेश चंद गुप्ता,अजीतऻ गुप्ता, मुकेश आनंद आदि।
कवियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के पश्चात राष्ट्रगान किया ।
संयोजक पी के दत्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर अगले वर्ष तक के लिए कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।