डॉ ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन के स्वास्थ्य लाभ की कामना
डॉ ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन के स्वास्थ्य लाभ की कामना
( हिंदी को समर्पित कवि व शिक्षाविद)
जबलपुर – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार मंडल के सदस्य डॉ ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन बक्सर बिहार का दिनांक 02.08.2024 को पैर के घुटने का सफल आपरेशन हुआ।
डॉ ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन बक्सर बिहार साहित्य के प्रति समर्पित है व प्रेमचंद जयंती का प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किए थे उसी दिन वे अचानक गिर गये जबकि पहले भी चलने में उन्हें कठिनाई होती थी उसके बाद भी वे साहित्य सेवा व हिंदी प्रचार प्रसार में सतत कार्य कर रहे थे। चलने में असमर्थता के बाद भी वे प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन व हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु प्रदर्शन में भाग लेना चाहते थे।
कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने कहा कि डॉ ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन बक्सर बिहार जैसे कर्मठ व्यक्तित्व के प्रेरणा से हिंदी सेवा को संबल प्रदान होता है।
कवि संगम त्रिपाठी व प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की है।