डॉ राविनूतला शशिधर जी बने विश्व हिन्दू परिषद के केंद्र प्रवक्ता
डॉ राविनूतला शशिधर जी बने विश्व हिन्दू परिषद के केंद्र प्रवक्ता
हैदराबाद – डॉ राविनूतला शशिधर विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्र प्रवक्ता बने। डॉ राविनूतला शशिधर विद्यार्थी परिषद में भी विद्यार्थियों के लिए काम कर चुके हैं और विश्व हिन्दू परिषद में रहकर हिन्दुओं के लिए सतत काम कर रहे हैं। डॉ राविनूतला शशिधर बहुप्रतिभा के धनी हैं और सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए विश्व हिन्दू परिषद के इस पद पर आसीन हुए हैं। डॉ गुंडाल विजय कुमार व उनके सहयोगियों के साथ साथ बड़ी संख्या में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने डॉ राविनूतला शशिधर को बधाई दी है।