दानिका संगीत महाविद्यालय औरंगाबाद में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी
दानिका संगीत महाविद्यालय औरंगाबाद में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी
शिक्षक अभिभावक गोष्ठी वर्तमान परिवेश में आवश्यक पहलू
डॉ रविंद्र
औरंगाबाद 23/6/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सांगीतिक संस्था दानिका संगीत महाविद्यालय औरंगाबाद के सभागार में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।संस्था के निदेशक डॉ रविंद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने विचार समन्वय किया। सम्बोधन के क्रम में डायरेक्टर ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जिस तरह के सामाजिक माहौल में बदलाव हुआ है उस माहौल में बच्चों को अपने अभिभावकों से अपने विद्यालय में बिताए गए पलों के बारे में शेयर करने की अत्यंत आवश्यकता है। यह भी कहा कि अभिभावकों को भी अपने बच्चों पर वर्ग कक्ष में उनके साथ किस तरह का माहौल विकसित हो रहा है।उनके बच्चे का किस तरह के लोगों से मित्रता है,किन लोगों के साथ उनकी घनिष्ठता है इन बातों को भी वह जरूर शेयर करें और बच्चों की कोई समस्याएं हो उसे निदान करने की भी कृपा करें।आज के गोष्ठी में इस बात पर भी बल दिया गया कि अभिभावक अपने बच्चों के साथ मित्रता पूर्ण व्यवहार को मूर्ति रूप दें।अभिभावकों को भी चाहिए कि समय समय पर बच्चों के विद्यालय जाकर वहां के वर्तमान गतिविधियों पर नजर रखें।साथ ही साथ बच्चों के गतिविधियों पर भी नजर रखें उनके हाव भाव पर भी ध्यान केन्द्रित करें। आज के गोष्ठी में सविता सिंहा,अरविंद कुमार, सृष्टि लक्ष्मी, मनोरंजन कुमार,अनुज भारती,शिवांगी कुमारी, खुशबू कुमारी,हेमा पाठक,अंजली सिंह, मोहित पाठक,ओमवीर कुमार, नंदिनी,सिमरन सहित अन्य उपस्थित थे।