1 जून को पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती भव्य एवं दिव्य रूप से मनाई जाएगी
1 जून को पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती भव्य एवं दिव्य रूप से मनाई जाएगी
औरंगाबाद 20/5/25
जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की अहम बैठक आयोजित की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह,उपाध्यक्ष प्रो ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह एवं डॉ संजीव रंजन के आह्वान पर बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया जबकि संचालन वरीय सदस्य रामप्रवेश सिंह द्वारा किया गया। सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं 1 जून को भव्य एवं दिव्य रूप से पृथ्वीराज चौहान जी की जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया इसके लिए एक उप समिति बनाई गई।समिति के संयोजक जगदीश सिंह को बनाया गया जिसमें रामप्रवेश सिंह,शिवनारायण सिंह,प्रो ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह,डॉ संजीव रंजन,भीम सिंह,सुरेश विद्यार्थी को सदस्य बनाया गया।उपसमिति अगले बैठक में कार्यक्रम की तैयारी की प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह द्वारा मासिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत की गई जिसमें ट्रस्ट के विकास के लिए चर्चा की गई।समाजसेवी डॉ ब्रजकिशोर सिंह द्वारा ट्रस्ट के प्रांगण में ठंडा पानी का आर ओ लगाने पर सभी सदस्यों ने उन्हें करतल ध्वनि के साथ बधाई दी।मौके पर वरीय सदस्य कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह,चंद्र प्रकाश विकास, प्रोफेसर विजय कुमार सिंह माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता रामभजन सिंह,सरपंच संघ के प्रांतीय अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह,संजय सिंह कमलेश सिंह,रणजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।