आनलाइन काव्य गोष्ठी हुआ सम्पन्न
आनलाइन काव्य गोष्ठी हुआ सम्पन्न
दिनांक 19/05/2024 को क्रांति वीर काव्य मंच के तत्वावधान में आनलाइन काव्य गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
मंच के संस्थापक आदरणीय अतर सिंह प्रेमी जी के मार्ग दर्शन एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती सुमा मण्डल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय अवधेश कुमार साहू “बेचैन” जी हमीरपुर उत्तर प्रदेश रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कवियित्री अन्नपूर्णा मालवीय (सुभाषिनी) जी प्रयागराज उत्तर प्रदेश ने की। पटल का नियंत्रण श्रीमान सत्येन्द्र कुमार सागर जी दिल्ली के द्वारा किया गया।
श्रीमान युद्धवीर सिंह बिष्ट जी के संचालन में आज के कार्यक्रम में पूरे भारत देश के विभिन्न क्षेत्रों से नवांकुर कवि-कवियित्रियों से लेकर वरिष्ठ कवि- कवियित्रियों ने अपनी-अपनी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ कवियित्री अनीता गोस्वामी जी की सरस्वती वंदना से हुआ और उसके बाद सभी कवि-कवियित्रियों ने अपनी एक से बढ़कर एक रचना प्रस्तुत किए ,जो बहुत सराहनीय थे। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ कवि आदरणीय चंद्र प्रकाश गुप्ता जी के आभार प्रदर्शन से हुआ।
आज के गोष्ठी में श्रीमान अवधेश कुमार साहू बेचैन जी हमीरपुर उत्तर प्रदेश, श्रीमान सत्येन्द्र कुमार सागर जी दिल्ली, श्रीमान चन्द्र प्रकाश गुप्ता जी श्रीमती सुमा मण्डल पखांजूर कांकेर छत्तीसगढ़, श्री युद्धवीर सिंह बिष्ट जी चमोली उत्तराखंड, डॉ अनीता गोस्वामी जी उत्तराखंड, श्रीमान ऋषभ सागर जी बड़ोदरा गुजरात, श्रीमान अजीत कुमार ठाकुर जी पखांजूर कांकेर छत्तीसगढ़, श्रीमान अभिषेक अग्निहोत्री जी बरेली उत्तर प्रदेश, श्रीमती बर्ष अरुणा जी कोलकाता, श्रीमान लालाराम बृजवासी जी डींग राजस्थान, बालकवि भव्य व्यास जी सोजत राजस्थान, श्रीमान देवी प्रसाद पाण्डेय जी प्रयाग राज उत्तर प्रदेश, श्रीमान रतन कीर्तनिया जी पखांजूर कांकेर छत्तीसगढ़, डॉ तुलेश्वरी धुरंधर जी छत्तीसगढ़, श्रीमान सुरेश बंछोर जी भिलाई छत्तीसगढ़, श्रीमान अविनाश खरे जी पुणे महाराष्ट्र सभी एक से बढ़कर एक साहित्यकारों ने अपनी-अपनी सहभागिता निभाई।
यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजिका श्रीमती सुमा मण्डल पखांजूर कांकेर छत्तीसगढ़ के द्वारा दी गई है।