Search for:
  • Home/
  • मनोरंजन/
  • प्रेरणा द्वारा प्रवासी कथाकार का सम्मान ( हिंदी सेवा मेरा कर्तव्य – प्रदीप मिश्र अजनबी )

प्रेरणा द्वारा प्रवासी कथाकार का सम्मान ( हिंदी सेवा मेरा कर्तव्य – प्रदीप मिश्र अजनबी )

दिल्ली – प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा प्रसिद्ध प्रवासी कथाकार और सुमधुर गीतकार श्रीमती अरुणा सब्बरवाल (लन्दन) का सम्मान 09.12.2023 को वसुन्धरा सैक्टर 11 में आयोजित एक साहित्यिक कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में प्रेरणा की विशेष प्रतिनिधि, दिल्ली क्षेत्र, सुश्री सीमा शर्मा मंजरी ने मोती माला पहनाकर और नारायणी की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती कुसुम जोशी के साथ शाल ओढ़ा कर किया। प्रेरणा के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप मिश्र “अजनबी” द्वारा अरुणा जी को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नारायणी साहित्य अकादमी के सहयोग से किया गया था।
नारायणी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री पुष्पा सिंह विसेन, नारायणी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री जनार्दन यादव, प्रेरणा की सहयोगी सुुश्री पारो चौधरी, प्रेरणा के उत्तर प्रदेश प्रतिनिधि और नारायणी की आसाम शाखा के सदस्य श्री राम प्रसाद दुबे इत्यादि की उपस्थिति रही। कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने प्रदीप मिश्र अजनबी जी के प्रयासों को सराहा। डॉ गुंडाल विजय कुमार ने प्रदीप मिश्र अजनबी जी के अवर्णनीय हिंदी सेवा के लिए बधाई दी है। कार्यक्रम में उपस्थित रचनाकारों ने काव्य पाठ किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required