टैगोर जयंती के अवसर पर काव्य संध्या का आयोजन
टैगोर जयंती के अवसर पर काव्य संध्या का आयोजन
लखनऊ – दिनांक 7 मई 2024 को राष्ट्रगान के रचयिता नोबेल पुरस्कार विजेता श्री रविंद्र नाथ टैगोर के 163 वे जन्मदिन पर रविंद्र उपवन 6 महात्मा गांधी मार्ग, हजरतगंज लखनऊ में काव्य संध्या, दीपदान,
राष्ट्रगान का आयोजन लखनऊ नागरिक बांग्ला समाज द्वारा किया गया।
काव्य संध्या की अध्यक्षता वीर रस के प्रसिद्ध कवि डॉ शिवमंगल सिंह मंगल, मुख्य अतिथि हास्य कवि श्री मनमोहन बऻरऻकोटी , विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती रत्ना बापुली जी थी ।
काव्य संध्या का कुशल संचालन कुछ समय के लिए हास्य कवि गोबर गणेश तत्पश्चात गीतकार डॉ निशा सिंह नवल ने किया।
काव्य संध्या का प्रारंभ गीतकार डॉ निशा सिंह नवल की सरस्वती वंदना से हुआ, विशेष रूप से जिन कवियों ने काव्य पाठ से दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया उनमें श्री संजय मल्होत्रा, हमनवा, डॉ शरद पांडे शशांक, डॉ अलका अस्थाना,सुश्री भारती पायल, श्री कृष्णानंद राय, सुश्री सुनीता चतुर्वेदी, सुश्री अजीता गुप्ता सुश्री माधवी मिश्रा आदि थीं।
सभी कवियों को अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन आए हुए अतिथियों एवं कवियों का कार्यक्रम के संयोजक पी. के. दत्ता द्वारा किया गया।