विरुपाक्ष विक्रम सिंह के यूपीएससी में 49 वां रैंक हासिल करने पर पृथ्वीराज ट्रस्ट ने बधाई दी
विरुपाक्ष विक्रम सिंह के यूपीएससी में 49 वां रैंक हासिल करने पर पृथ्वीराज ट्रस्ट ने बधाई दी
औरंगाबाद 17/4/24
जिला मुख्यालय औरंगाबाद की महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों ने जम्होर निवासी विरुपाक्ष विक्रम सिंह के संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षा में 49वां रैंक हासिल करने पर बधाई दी है।ट्रस्ट के अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह,सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ ज्ञानेश्वर सिंह एवं डॉ संजीव रंजन, संयोजक जगदीश सिंह,कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, वरीय सदस्य प्रोफेसर विजय कुमार सिंह,कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह,रविंद्र कुमार सिंह,रामप्रवेश सिंह, प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह,चंद्र प्रकाश विकास, गोरखनाथ सिंह शैलेंद्र सिंह,मनोज कुमार सिंह,चंदन सिंह चौहान, जयंत प्रकाश,भीम सिंह,डा रित्विक सहित अन्य सदस्यों ने अपने बधाई संदेश में कहा कि उनके इस उपलब्धि से पूरा औरंगाबाद जिला गौरवान्वित हुआ है।यह भी कहा कि यह उपलब्धि उनके कठिन तपस्या, लग्न के साथ की गई पढ़ाई का फल है।पिछले वर्ष भी उन्होंने इसमें सफलता प्राप्त की थी लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने रैंक को बेहतर करते हुए कड़ी मेहनत,सामूहिक प्रयास से विशेष सफलता प्राप्त की और यह साबित कर दिया कि इंसान अगर लक्ष्य का संधान कर कोई कार्य को मूर्त रूप दे तो वह अवश्य सफल हो सकता है।