अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 18 व 19 मार्च को
कोल्लम केरल – भारतीय साहित्य में हाशिएकृत समाज’ विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 18 और 19 मार्च का उद्घाटन समारोह श्री नारायणा महिला कॉलेज, कोल्लम के सेमीनार हॉल में सुबह 9.30 बजे संपन्न होगा । हिन्दुस्तानी प्रचार सभा, मुंबई और IQAC श्री नारायणा महिला कॉलेज, कोल्लम के सहयोग से आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन श्री नारायणा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष डॉ. जी. जयदेवन करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथियाँ हैं- रजिस्ट्रार सह प्रधान पीठ सचिव, माननीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय, लखनऊ एवं प्रख्यात किन्नर विमर्शीय हिन्दी लेखक श्री महेंद्र प्रताप अवस्थी ‘भीष्म’, लेखिका व ऐक्टिविस्ट डॉ. विजयराजमल्लिका और प्रवासी हिन्दी लेखक एवं अनुवादक श्री राकेश शंकर भारती । विभिन्न अंतःविषय विभाग के प्राध्यापकों और शोध छात्राएँ भाग लेंगे और विषय पर विचार प्रस्तुत करेंगे ।
1 Comment
Acha